समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पर्व मनाया। इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया।
बुधवार को यहां गणपति बैंकट हाल में महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन के तत्वावधान में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोवर्धन परिक्रमा की सुंदर झाँकी बनायी गयी थी। साथ ही पूजन, वंदन व गौ पूजा भी की गयी। इस दौरान भागवताचार्य पंडित कृष्ण चंद्र पंत के द्वारा भगवान गोवर्धन की महिमा का वर्णन किया गया और दिवस पंत, शंकर दत्त कांडपाल ने भजन गायन के माध्यम से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।
पूजन कार्यक्रम आचार्य दीपक मिश्रा, पंडित गणेश चंद्र द्वारा संपन्न कराया गया। जजमान के रुप में श्रीमती लीला देवी, रामअवतार, प्रकाश चंद्र भट्ट, श्रीमती मीरा भट्ट, मीना पांडे, नंदा बल्लभ पांडे, लाल गिरी, देवी दत्त, नीरज भट्ट, ललित मोहन पाठक मौजूद रहें।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में एसोसिएशन के संरक्षक प्रकाश भट्ट, अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे, लक्ष्मण सिंह बिस्ट, विमल तौलिया, सोनू केसरवानी, हरिओम गुप्ता जी स्थानीय पार्षद विनोद दानी, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, गिरीश चंद्र लोहनी, हिंदूवादी नेता पंकज खत्री, भवानी दत्त भट्ट, गिरीश चंद्र एल आई सी, कैलाश चंद्र तिवाड़ी आदि धर्मप्रेमी जनों की गरिमामय उपस्थित और सहयोग से संपन्न हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440