समाचार सच, हल्द्वानी। पुर्ननवा महिला समिति द्वारा चल रही पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला रोमांचकारी दौर में पहुंच गयी है। सोमवार को आठवें दिन रामलीला में लंका दहन का मंचन किया। जिसे देख दर्शक अभिभूत हो गये।
भगवान श्रीगणेश, मां सरस्वती एवं रामदरबार की आरती करके रामलीला का मंचन प्रारंभ कराया। इसके बाद रामलीला में जामवंत ने हनुमान को सोया हुआ बल ज्ञात कराया। फिर हनुमानजी कुछ ही समय में सागर कूद गए तथा सब बाधाओं को पार करते हुए लंका पहुंचे। विभीषण से मुलाकात के दौरान उन्हें अशोक वाटिका के बारे में पता चला। हनुमानजी ने अशोक वाटिका में पहुंचकर सीताजी को श्रीराम के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने अशोक वाटिका में खूब उत्पात मचाया।
अशोक वाटिका का विध्वंश देखकर दर्शक खूब रोमांचित हुए। इसके बाद हनुमानजी को बंदी बनाकर रावण के सामने लगा गया और वहां पर रावण-हनुमानजी के संवाद पर दर्शक खूब आनंदित हुए। हनुमानजी की पूंछ में आग लगाने पर उन्होंने सारी लंका ही जला डाली और फिर श्रीराम के पास पहुंचकर सीताजी का संदेश सुनाया। वहीं दूसरी ओर दर्शकों के मनोरंजन के लिए मंच के पास प्रतीकात्मक लंका बनाई गई, जिसका भव्य आतिशबाजी के साथ हनुमानजी द्वारा दहन किया गया। धूं-धूं कर थोड़ी देर में ही लंका जलकर राख हो गई।
आज की लीला में राम की भूमिका में हनुमान- तनुजा जोशी, विभीषण – मीनू जोशी, रावण -नीतू रौतेला, सीता -तेजस्विनी , त्रिजटा -कुसुम बोरा, अक्षय कुमार -अलका टंडन, रावण- दूत -उर्वशी बोरा, दीपा तिवारी , मेघनाथ -सुमन शाह, मंदोदरी- बिना दसीला, सुग्रीव- प्रिया कश्मीरा, समुद्र – ममता जोशी, बाल हनुमान – निवेदिता जोशी, नर्तकी- भूमिका जोशी, राक्षस- कंचन तिवारी, रोली पंत, अदिति, नीता गुप्ता, बाल अंगद -निर्विका नेगी, वानर सेना – वैभवी बिष्ट, खुशी बडोला, श्रेया मेहरा, गरिमा बडोला, नल -सरिता रावत नील -कुसुम बोर। आदि कलाकार शामिल थे।
मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, विशिष्ठ अतिथि मंडी समिति परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी, कर्नल एम.एस .चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रामलीला का मंचन प्रारंभ किया । समिति के अध्यक्ष लता बोरा एवं सचिव शांति जीना ने बताया कि मंगलवार को अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति एवं लक्ष्मण जागृति तक की लीला का मंचन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति की उपाध्यक्ष यशोदा रावत, सचिव शांति जीना, प्रचार सचिव सुश्री कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, जया बिष्ट, तुलसी रावत, प्रेमा बृजवासी, मंजू बनकोटी, कुसुम बोरा, अंजना बोरा, निर्मला बहुगुणा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440