उत्तराखंड में बड़ा हादसा टला, हेलीकॉप्टर दुर्घटना से सभी यात्री सुरक्षित

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/बदरीनाथ धाम। उत्तराखंड में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बदरीनाथ धाम के हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते वक्त नियंत्रण खो दिया, लेकिन समय रहते इसे संभाल लिया गया। इस घटना में सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Ad Ad

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार दोपहर लगभग 12.15 बजे हुआ। थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर हेलीफाटा से यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचा था। यात्रियों को उतारने के बाद जैसे ही हेलीकॉप्टर ने दूसरी उड़ान भरी, वह संतुलन खो बैठा और पंखा हेलीपैड पर खड़े एक वाहन से टकरा गया।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हालांकि, इस टक्कर के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के उड़ान भरते समय उसमें डिसबैलेंस आ गया, जिसके कारण पंखा वाहन से टकरा गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440