समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। यहां लालडांठ क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। Major action against encroachment of administration in this area of Haldwani


इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया शहर में 13 चौराहे चौड़ीकरण के अंतर्गत लालडांठ चौराहे से लेकर पीलीकोठी तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग द्वारा चौड़ीकरण को लेकर हाईकोर्ट में अपील की गई थी। जिसपर हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को याचिकाकर्ता के पक्ष को सुनने के लिए कहा था।
डीएम नैनीताल की अध्यक्षता में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कमेटी ने जब पूरे मामले की जांच की तो पाया गया कि याचिकाकर्ता द्वारा अतिक्रमण किया गया है और प्रशासन को अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिए थे। जिस पर आज प्रशासन की टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ लालडांठ चौराहे से लेकर पीलीकोठी तक अतिक्रमण को तोड़ा है। टीम में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440