समाचार सच, नैनीताल। नैनीताल जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से 2 दर्जन से ज्यादा निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।
रामनगर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी को कालाढूंगी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल प्रभारी हरपाल सिंह को थाना चोरगलिया भेजा गया है।
कालाढूंगी प्रभारी रहे विजय मेहता अब एएनटीएफ की जिम्मेदारी संभालेंगे। राजेश कुमार यादव को हल्द्वानी का प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है, जबकि अमरचंद शर्मा को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी नियुक्त किया गया है। दिनेश सिंह फर्त्याल को लालकुआं का प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है।
ब्रजमोहन सिंह राणा को लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक और राजेंद्र सिंह रावत को सम्मन सेल का प्रभारी बनाया गया है। महेंद्र प्रसाद को एसएसआई रामनगर और सोमेंद्र सिंह को कोतवाली रामनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा राजेश जोशी को एसओजी, वीरेंद्र बिष्ट को तल्लीताल, जोगेंद्र यादव को लालकुआं, विजय कुमार को बेतालघाट, हरिराम को बेतालघाट चौकी और कृष्णागिरी को राजपुरा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
फिरोज आलम को बेलपड़ाव चौकी, आशा बिष्ट को मल्लीताल, आरती को हल्द्वानी, एसआई चंद्रशेखर कन्याल को सूचना सेल का अतिरिक्त प्रभारी, एएसआई गणेश सिंह राणा को भीमताल और पंकज जोशी को हल्द्वानी भेजा गया है।
इसी तरह त्रिभुवन सिंह और सुरेश कन्याल को भवाली और हल्द्वानी, जबकि एएसआई आशा शर्मा को हल्द्वानी तैनात किया गया है। यातायात विभाग में भी फेरबदल हुआ है—महेश चंद्रा को भवाली से हल्द्वानी का यातायात प्रभारी और शिवराज सिंह बिष्ट को हल्द्वानी से भवाली भेजा गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440