समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में देर सायं एक बड़ा सड़क हादसा होने की सूचना आ रही है। यहां दिल्ली से जागेश्वर मंदिर जा रही पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर कालीधारा के पास अनियंत्रित हो सड़क में पलट गई। इस हादसे में करीब 17 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहे है कि टेंपो ट्रैवलर में 21 पर्यटक सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय भिजवाया। जहां सभी घायल यात्रियों का उपचार चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार सभी उक्त लोग सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर दिल्ली से 21 यात्री पहाड़ घूमने आये हुए थे। शनिवार को सभी पर्यटकों ने कसार देवी और चितई गोलज्यू देवता मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद वो शाम करीब 6 बजे जागेश्वर मंदिर के दर्शन को निकले थे। रास्ते में कालीधार के पास टेंपो ट्रैवलर पर्यटकों को लेकर पहुंचा, तभी वो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। मौके पर मौजूद अन्य वाहनों के यात्री तुरंत सहायता के लिए पहुंचे। इसी बीच सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस, राजस्व पुलिस ने लोगों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय भिजवाया।
इधर अल्मोड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि हादसे में 17 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से पेटशाल स्थित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440