शर्मसार हुई ममता, कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में 6 माह बाद एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पिथौरागढ़ में कलयुगी माँ ने नवजात को कूड़े के ढेर में फेंका। कूड़े के ढेर में नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अवैध गर्भ छिपाने के लिए नवजात के पैदा होते ही उसे कूड़ेदान में फेंक दिया होगा।

पिथौरागढ़ के रई क्षेत्र स्थित कूड़ादान में शुक्रवार को आस-पास के लोग मॉर्निंग वॉक पर जा रह थे। उस दौरान उन्होंने देखा कि कूड़े के ढेर पर नवजात का शव पड़ा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा सुबह होने से पहले रात के अंधेरे में फेंका गया है।

सूचना पर कोतवाल हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा है। बच्चे का शव किसने फेंका फिलहाल इसका पता अबतक पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी तक पहुँचने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, आमजन में चर्चा है कि किसी ने लोकलाज के भय से नवजात को पैदा होने के बाद फेंक दिया होगा।

यह भी पढ़ें -   अधिकमास ज्येष्ठ माह 2026: नवसंवत्सर में इस बार करीब दो माह के ज्येष्ठ मास का संयोग तीन वर्षों के बाद आया है

आपको बता दे कि कि पिथौरागढ़ नगर में छह माह के भीतर नवजात का शव कूड़ेदान में मिलने की यह दूसरी घटना है। बीते 19 मार्च को एपटेक तिराहे में बीते 19 मार्च को पर्यावरण मित्रों को एक पन्नी में नवजात लड़की का शव पड़ा हुआ मिला था। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी है।

Mamta felt embarrassed, newborn’s body found in garbage heap, police engaged in investigation

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440