समाचार सच, भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा तल्ली दिनी में गुरुवार को आदमखोर बाघ के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। खेत में काम करने गई 35 वर्षीय हेमा बर्गली, पत्नी गोपाल बर्गली, को बाघ खेत से उठा ले गया। बाद में महिला का शव जंगल में बरामद हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अंशुल भट्ट, डीएफओ आकाश गंगवार और ममता चंद्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने वन विभाग और प्रशासन पर कड़ा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई दिनों से डीएफओ, मुख्य वन संरक्षक और सरकार को क्षेत्र में आदमखोर बाघ की सक्रियता को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे थे। चार दिन पूर्व उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ नैनीताल स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में धरना भी दिया था, लेकिन वन विभाग, स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा और सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई।
हरीश पनेरु ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आज एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी और उसके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। उन्होंने मृतका के बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
उन्होंने वन विभाग से मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने भी इन मांगों को न्यायोचित बताया। पनेरु ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह पूरे क्षेत्र के लोगों के साथ मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने आदमखोर बाघ को जल्द पकड़ने की मांग की है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



