समाचार सच, हल्द्वानी। नगर के एक सरकारी स्कूल में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमितों को रखने के लिए सरकारी स्कूलों, होटलों, विवाह गृहों व अन्य स्थानों में क्वारंटीन सेंटर बनाये गये हैं। लेकिन इन क्वारंटीन सेंटरों में महिला सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किये गये हैं। जिसके चलते इन क्वारंटीन सेंटरों में महिलाओं व युवतियों को अब मनचले अपना निशाना बनाने लगे हैं। रविवार की प्रातः भी रामपुर रोड स्थित आनंदपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में रखी गई युवती से एक युवक द्वारा छेड़छाड़ कर दी गई। इतना ही नहीं उसने युवती के पहनावे तक में टिप्पणी कर डाली। आरोपी युवक के चंगुल से बचकर युवती ने मामले से ग्राम प्रधान को अवगत कराया। इस घटना के बाद जहां क्वारंटीन सेंटर में हड़कंप मच गया। वहीं पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ड्यूटी में तैनात शिक्षकों की सूचना पर आरटीओ चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल के अनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिंकू नामक यह युवक मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यहां पूरनपुर गांव में गौशाला में काम करता है। पुलिस उसका अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440














