रामनगर की चार कॉलोनियों के नियमितीकरण मामले पर मंडलायुक्त ने मांगी आख्या

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। रामनगर की चार कॉलोनियों के नियमितीकरण मामले को मंडलायुक्त ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसडीएम से इन कॉलोनियों का सर्वे कर आख्या देने के लिए कहा है। इस कार्य में जानकार व अनुभवी अधिकारियों को लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

रामनगर की चार कॉलोनियों भरतपुरी, पम्पापुरी, दुर्गापुरी, कौशल्यापुरी के नियमितीकरण के संबंध में मंगलवार को मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने एसडीएम रामनगर को इन कॉलोनियों में आबादी आच्छादित एरिया का सर्वे करने के निर्देश दिए। कहा कि कब्जेदार भवन स्वामियों एवं भूमि पर काबिज़ व्यक्तियों के नामों की जानकारी के साथ ही समस्त भूमि की वर्तमान स्थिति की जानकारी अत्याधुनिक सर्वे कर मानचित्र सहित आख्या उपलब्ध कराई जाय। आयुक्त ने कहा कि सर्वे कार्य में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए, ताकि आगे की कार्रवाई में आसानी हो सके। सर्वे कार्य में राजस्व विभाग के अनुभवी एवं जानकार अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा कि सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए संबंधित अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लें और पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने कहा चारों कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए हल्द्वानी व लालकुआं में की गई नियमितीकरण पत्रावलियों का गहनता से अध्ययन किया जाए और नियमीतिकरण मामलों में यदि समानता है तो इस मॉडल को हल्द्वानी व लालकुआं की तर्ज पर रामनगर में भी अपनाने हेतु कार्यवाही की जाये। कहा कि समस्त पहलुओं के साथ सभी विकल्पों पर स्पष्ट प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए, ताकि इस समस्या का निदान हो सके।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप जिलाधिकारी रामनगर विजयनाथ शुक्ल, अधिशासी अधिकारी रामनगर भरत त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440