लालकुंआ पुलिस ने शादी में गुम हुई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुंआ। पुलिस ने परिजनों से नाराज होकर गुम हुई नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। परिजनों ने पुलिस की तत्काल की गयी कार्रवाई की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

लालकुआं पुलिस के अनुसार बीते दिवस पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप बताया कि वह अपने नजदीकी रिश्तेदार की शादी में गए थे जहां पर उनकी बेटी अपने मम्मी पापा से नाराज होकर अचानक कही चली गई थी। परिजनों द्वारा नाबालिक लड़की को काफी खोजबीन की गई परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पाया पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्य के सुपुर्द की। नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ डीआर वर्मा के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम महिला उप निरीक्षक रजनी आर्या, का0 आनंदपुरी चन्द्रशेखर ने घटनास्थल एवं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तथा क्षेत्र में मुखबिर भी तैनात किये गये जिससे पता लगा कि वह उक्त नाबालिक लड़की अपनी सहेली के घर है जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस त्वरित कार्रवाई का आभार एवं प्रशंसा की गई।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440