
Mark drill done at BLM Academy under Fire Service Week
समाचार सच, हल्द्वानी। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बीएलएम एकेडमी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को आग बुझाने के साथ ही प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी दी गई।
अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत बीएलएम एकेडमी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें फायर कर्मियों ने छात्र-छात्राओं के समक्ष अग्नि सुरक्षा उपायों का प्रदर्शन किया। वहीं एसपीसिटी हरबंस सिंह ने बच्चों को आग जैसी घटनाएं निपटने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड से निपटने के लिए प्रारंभिक उपायों की जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए दूसरों को भी जानकारी दी जाए। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोविन्द राम ने छात्रों से निपटने के उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध प्रशिक्षण व अभ्यास कराया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य गायत्री कंवर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह कंवर समेत शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440