19 मई शनि जयंती: शनिदेव को प्रसन्न करेंगे ये उपाय, साढ़ेसाती और ढैया से मुक्त हो जायेंगे

खबर शेयर करें

May 19, Shani Jayanti: These measures will please Shani Dev, you will be free from half-and-half and dhaiya

Ad Ad

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 19 मई 2023 को यह जयंती मनाई जाएगी। यह शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन है। यदि आप साढ़ेसाती और ढैया से मुक्त होना चाहते हैं तो इस दिन 10 उपाय, 10 दान जरूर करें और अपनी 10 आदतें भी बदल लें।

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उपाय –

  • भैरव बाबा को शराब चढ़ाएं।
  • दांत को हमेशश साफ रखें।
  • नाभि को साफ रखें और उस पर घी लगाएं।
  • कभी कभी शहद का सेवन करें।
  • शनिवार को शनि मंदिर में छाया दान करें।
  • शनिदेव को काले तिल और काला कपड़ा अर्पित करें।
  • शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में दिया जलाते रहें।
  • कुत्ते, कौवे या गाय को रोटी खिलाते रहें।
  • हनुमान जी की शरण में रहें और नित्य हनुमान चालीसा पढ़ते रहें।
  • शहद में काले तिल मिलाकर मंदिर में दान करें या शहद को घर में हमेशा रखें।
यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत, मानसिक रूप से था अस्वस्थ

शनि के दान – काले तिल, लोहा, काली उड़द, लोहा, तेल, काला वस्त्र, जूते चप्पल, छाता, जामुन का फल, काले चने

10 अच्छी आदतें –

  • सफाईकर्मी और मजदूरों को दान देते रहें।
  • दिव्यांग और विधवाओं की मदद करते रहें।
  • शराब पीते हो तो पीना छोड़ दें।
  • पराई महिला पर बुरी नजर न रखें।
  • जुआ सट्टा न खेंले।
  • ब्याज का धंधा न करें।
  • झूठ न बोलें और लोगों को धोखा न दें।
  • अंधे लोगों को समय समय पर खाना खिलाते रहें।
  • प्रतिदिन मंदिर जाते रहें।
  • सभी देवी देवता और बड़ों का सम्मान करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440