समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के मयंक गर्ग को वैदिक गणित को विदेश में ख्याति दिलाने पर इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड २०२२ (अकादमिक) से नवाज़ा गया है। मंयक गर्ग को पूर्व मिस यूनिवर्स एवं बॉलीवुड स्टार लारा दत्ता के हाथों से यह सम्मान मिला है। मयंक ट्विन विन नामक कम्पनी में पार्ट्नर भी हैं।
आपको बता दें कि पिछले एक दशक से वो उत्तराखंड से एक जाना माना नाम हैं। श्री मयंक गर्ग की पुस्तक “द मैजिक ओफ़ वेदिक मैथ्स” भारत के साथ-साथ यूरोप और अमेरिका में काफ़ी ख्याति प्राप्त कर रही है। मयंक गर्ग वैदिक मैथ्स पर यूरोप में यूनवर्सटीज़ में लेक्चर दे चुके हैं। ऐसे आमंत्रण उनको देश विदेश के कई स्कूल-कॉलेज से प्राप्त होते हैं। एक और दिलचस्प बात यह है कि मयंक अब अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को और परिपक्वता से भी निभाना चाहते हैं। अब उन्होंने और उनकी कम्पनी ट्विन विन ने सरकारी स्कूलों में यह शिक्षा मुफ़्त में देने का निर्णय किया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440