मेयर गजराज ने हल्द्वानी को दी बड़ी सौगातः नए वार्डों में बनेंगे चार आधुनिक पार्क, ओपन जिम और बच्चों के खेल उपकरणों की सुविधा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र के नए वार्डों को अब आधुनिक और आकर्षक पार्कों का तोहफा मिलने जा रहा है। शुक्रवार को महापौर गजराज बिष्ट ने चार नए पार्कों के सौंदर्याकरण कार्य का शिलान्यास कर इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की।

महापौर ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में 17 पार्कों के निर्माण और सौंदर्याकरण के लिए 12.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसी क्रम में वार्ड 44 संगम विहार, वार्ड 54 ईको टाउन, वार्ड 41 सिटी और वार्ड 40 गणपति कॉलोनी में पार्कों के निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   नकली दवाओं के रैकेट का पर्दाफाश, पति-पत्नी गिरफ्तार

इन पाकों में ओपन जिम, बच्चों के खेल उपकरण, हरित क्षेत्र और मैदानों का सौंदर्याकरण जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। महापौर बिष्ट ने कहा कि निगम का लक्ष्य पूरे नगर क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   विज्डम पब्लिक स्कूल में राधाकृष्ण जन्मोत्सव पर शिक्षकों का भव्य सम्मान, बच्चे और गुरु बने एक!

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से हल्द्वानी शहर को आधुनिक स्वरूप देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र मोहन नेगी, हरेन्द्र बिष्ट, चन्द्र प्रकाश, प्रमोद पंत, धीरज पांडे, मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेती समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं, निर्माण कार्यों के समन्वय के लिए परियोजना प्रबंधक एस.पी. बड़ोनी और सहायक अभियंता नवल नौटियाल भी शामिल हुए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440