सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति के साथ एमबीपीजी कालेज के एनएसएस शिविर का समापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा यहां सुभाष नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति के साथ समापन हो गया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशक प्रो0 सीडी सूठा, उपनिदेशक आरएस भाकुनी विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ0 एनएस बनकोटी, नैनीताल जिला समन्वयक एनएसएस ललित पांडे तथा हल्द्वानी एआरटीओ श्रीमती रश्मि भट्ट गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस दौरान सभी अतिथियों ने शिविर के सफल संचालन की बधाइयां देते हुए स्वयंसेवियों द्वारा अर्जित ज्ञान, टीम भावना, सांस्कृतिक गतिविधियों, उत्साह पूर्ण कार्यों की सराहना की। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ाः 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 18 वर्षीय युवक की मौत, चालक गंभीर घायल

सात दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थियों द्वारा स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा आदि ज्वलंत विषयों पर रैली, नुक्कड नाटक, गीतों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
समापन समारोह में आज एआरटीओ श्रीमती रश्मि भट्ट एवं देहरादून से आई प्रशिक्षित टीम द्वारा सड़क सुरक्षा पर 45 स्वयंसेवियों फर्स्ट रेस्पोंड का डेमो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिससे सभी उपस्थित अतिथिगण व आगुन्तकों मंत्रमुग्ध हो गये। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   चमोली में बड़ा हादसा टलाः खाई में गिरने से बची सेना की बस, पलटी तो भी सभी जवान सुरक्षित

इस दौरान सेवा योजना अधिकारियों ने सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था के लिये एआरटीओ रश्मि भट्ट तथा भोजन की व्यवस्था के लिये हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त किया। समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 भुवन चंद्र मेलकानी, डॉ0 मंजू पनेरु, डॉ0 किरण कर्नाटक द्वारा शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर समस्त अतिथियों, गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।

MBPG College’s NSS camp ends with colorful cultural program

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440