पदक विजेता राणा को किया व्यापार मण्डल ने सम्मानित, दी प्रोत्साहन राशि

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/हल्दूचौड़। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने यूरोप में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बॉक्सर लक्की राणा को सम्मान पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही संगठन की ओर से 11 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी।

Ad Ad

यहां बॉक्सर राणा के निवास पर पहुंचे मण्डल के पदाधिकारी व सदस्यों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और उत्तराखंड सरकार द्वारा उभरी प्रतिभा को किसी भी सरकारी सहायता ना दिए जाने पर रोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पाण्डे, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महामंत्री उर्वशी बोरा, विनीता शर्मा, सिद्धि सुयाल, ऋतंभरा सोनी, जिला उपाध्यक्ष लाला जायसवाल, संजय जोशी, जिला सचिव पवन जोशी, जिला संयुक्त महामंत्री भुवन पांडे, ग्रामीण इकाई मुखानी-कुसुमखेड़ा अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा महानगर अध्यक्ष पवन वर्मा, लालकुआं अध्यक्ष दीवान बिष्ट, महामंत्री महेश लोहनी, हल्दूचौड़ अध्यक्ष चंदू खोलिया, महामंत्री रिम्पी बिष्ट, मोटाहल्दू अध्यक्ष संदीप पांडे, उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट, सचिव भास्कर जोशी सहित संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440