विज्डम विद्यालय में मातृशक्ति को समर्पित मातृ दिवस समारोह, सामाजिक जागरूकता और आत्मनिर्भरता का दिया संदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विज्डम विद्यालय में मातृ दिवस के अवसर पर एक भावपूर्ण व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल और उप प्रधानाचार्य श्रीमती नीता पाण्डे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

इस समारोह में मातृशक्ति ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, नशामुक्त समाज, भारतीय संस्कृति के संरक्षण, देश प्रेम, आत्मनिर्भरता और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बच्चों को दूर रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं की भूमिका को केवल परिवार तक सीमित न मानते हुए समाज निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करना था।

यह भी पढ़ें -   विश्वकर्मा दिवस 2025: भगवान विश्वकर्मा की आराधना की जाती है, साथ ही मशीनों, औजारों और वाहनों की भी पूजा की जाती है

मुख्य आकर्षणों में रैम्प वॉक, आवाज़ पहचानो, नृत्य और गायन जैसे प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिसमें किरण आर्या, ज्योति पाण्डे, रजनी मेहरा, शोभा पाण्डे, रेखा घुड़दौड़ा, भावना बिष्ट, बबीता बिष्ट और रेनू भैसोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा मातृशक्ति के सम्मान में विशेष जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया ने विजेताओं को सम्मानित किया और माताओं को भावी पीढ़ी को संस्कारित करने के उनके अमूल्य योगदान के लिए सराहा। उन्होंने बच्चों को नशे और सोशल मीडिया से दूर रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2025: एकादशी श्राद्ध को ग्यारस श्राद्ध भी कहा जाता है, जानें पितरों के तर्पण का शुभ मुहूर्त व विधि

इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी पूनम मठपाल, अरुण सिंह, महेन्द्र सिंह मेहरा और कमलेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440