मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 48 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश…

खबर शेयर करें

मौसम विभाग के अनुसर 25 और 26 जुलाई को उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाण, चंड़ीगढ़, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तसीगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और गोवा में भारी बारिश होने के आसार

समाचार सच, दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने जारी सूचना में कहा है कि 25 और 26 जुलाई को उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाण, चंड़ीगढ़, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तसीगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और गोवा में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा विभाग ने हिमाचल में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, इन राज्य में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से एक बार फिर दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक, मानसून फिर से मजबूत हो गया है और ये दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में पहले से ही सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। ऐसे में अगले कुछ और दिनों में और बारिश होने से मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको बता दें कि कृषि मंत्री तोमर का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जून से सितंबर तक पूरे देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है। खरीफ 2019 मौसम के दौरान अभी किसी भी राज्य सरकार ने सूखे के लिए आर्थिक मदद के लिए कोई जानकारी नहीं दी है.हालांकि मानसून में देरी हुई है, खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है और इस स्तर पर उत्पादन गिरेगा, ऐसा अनुमान नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440