उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन दो दिन भारी बर्फबारी और बढ़ेगी ठण्ड

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले दो दिन के दौरान ऊंचाई वाले हिस्सों में जहां भारी बर्फबारी हो सकती है वहीं तराई वाले इलाकों में कपकपाने वाली ठण्ड पड़ेगी। इसको देखते हुए मौसम विभाग व जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ठण्ड में घरों में रहने का सुझाव दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश में ठण्ड बढ़ सकती है।

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बुधवार को आंशिक रूप से लेकर घने बादल छाये रहे सकते हैं, जबकि रात के समय कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश में कहीं तेज बारिश तो कहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। 12 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मौसम विभाग के अनुसार पिछले काफी दिनों से मौसम सामान्य बने रहने के बाद उत्तराखंड में फिर मौसम तेवर दिखाने लगा है। गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: छात्र संघ चुनाव में देरी को लेकर शासन सख्त, कुलसचिवों से मांगा लिखित स्पष्टीकरण

13 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश व बर्फबारी और देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा में कुछ इलाकों में बर्फ गिर सकती है। इसके अलावा 12 व 13 को कई इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है। मौसम केंद्र ने सलाह देते हुए ठण्ड के दिनों के दौरान लोगों को एहतियात बरतने का सुझाव दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440