उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी: इन तीन दिन तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

खबर शेयर करें

-आपदा प्रबंधन पुलिस और एसडीआरएफ को किया हाई अलर्ट

समाचार सच, देहरादून (एजेन्सी)। उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 3 दिन तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। साथ ही तमाम आपदा प्रबंधन पुलिस और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट किया गया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6, 8 और 9 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 7 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 7 जुलाई को 9 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश होने वाले जिलों में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी शामिल हैं। इन इलाकों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440