महानगर कांग्रेस कमेटी ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिम्बाल के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मांग की कि देश में प्रतिदिन 1 करोड जनमानस को मुफ्त यूनीवर्सल वैक्सीन लगायी जाय। ज्ञापन में कहा कि देश में केंद्र सरकार या राज्य सरकार आम आदमी को किसी भी तरह से स्वास्थ सुविधा देने में पूरी तरह विफल रही है, वैक्सीन लगाने में भी सरकर को तेजी लानी होगी तथा वैक्सीन के अलग – अलग मूल्य निर्धारण कर सरकार खुद कालाबाजारी व मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने का काम कर रही है। अगर केन्द्र सरकार देश के प्रतिजन को मुक्त वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें अन्यथा प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त बगड़वाल, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, गोविंद बिष्ट, विजय सिजवाली, हुकुम सिंह कुवंर, ललित जोशी, जगमोहन चिलवाल, मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, महानगर महामंत्री संदीप भैसोड़ा, गोविंद बगड़वाल, हिमांशु जोशी, मनोज श्रीवास्तव, महिला नेता पुष्पा नेगी, मोहन बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440