दृष्टि बाधित बच्चों की संस्था ‘नैब’ पहुंच प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

खबर शेयर करें

सरकार करा रही दिव्यांग बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध: रेखा आर्या

समाचार सच, हल्द्वानी/गौलापार। नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी स्थित दृष्टि बाधित बच्चों की संस्था ‘नैब’ पहुंची। जहां उन्होंने संस्थान के निरीक्षण के साथ ही दिव्यांग बच्चों के साथ बात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान बच्चों द्वारा मंत्री रेखा आर्या को स्वागत गीत सुनाया गया व विभिन्न क्रियाकलापों से अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जिसके तहत ऐसे बच्चों के लिए 350 स्पेशल एजुकेटर रखने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।

यह भी पढ़ें -   वोट डालने हल्द्वानी आ रहे सरकारी चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत

इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में मजबूत इच्छा शक्ति और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समर्पण भाव से काम करने को कहा। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग घोषित किया साथ ही इन बच्चो के लिए केंद्र व राज्य सरकार गंभीर है और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में पहले चरण के मतदान के साथ 55 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, यह रहा प्रदेश में मतदान प्रतिशत…

प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग का नाम दिया है वह अपने आप में प्रेरणा का काम करता है। उन्होंने कहा कि संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए और अवस्थापना सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्या, नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, नैब के प्रबंधक श्याम धानक सहित अध्यापकगण व प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440