विधायक बंशीधर भगत ने 1.95 लाख की पेयजल लाइनों का किया शिलान्यास

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधायक बंशीधर भगत ने एसटीएच चौराहे से आईटीआई तक 1.95 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल लाइन के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत योजना के लिए बजट मंजूर हुआ है। इस पेयजल लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने से क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति बेहतर होगी। सरकार क्षेत्र में पानी, सड़क व सिंचाई की समस्याओं का समाधान करने को प्राथमिकता से कार्य कर रही है।

Ad Ad

रामपुर रोड सुशीला तिवारी अस्पताल के पास आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि इस योजना से बड़ी आबादी को पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इससे क्षेत्र में कई वर्षों के लिए पेयजल लाइन का विस्तार होगा। जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समय पर पूरा किया जाए। ताकि क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्यों को भी जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने योजना के लिए बजट अवमुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया। विशिष्ठ अतिथि मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कहा, पेयजल लाइन के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने और पाइप लाइन के पुरानी होने के कारण मरम्मत का कार्य काफी मुश्किल हो रहा था।

यह भी पढ़ें -   क्या माथे को थपथपाने से वास्तव में कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं

इस मौके पर पार्षद अमित बिष्ट, राजेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र अग्रवाल, सुमित्रा प्रसाद, सुमन खाती, महेंद्र कश्यप, श्याम सुंदर डालाकोटी, भुवन भाष्कर पांडे, नवल किशोर जोशी, उर्वादत्त जोशी, केआर आर्या, बिशन सिंह नैनवाल, विजय डबराल, पार्वती कश्यप, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार, सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440