समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने रुड़की में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के कृत्य पर कहा कि जिस प्रकार हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र से 2 बच्चियों के लापता होने पर भाजपा के लोगो ने धरना प्रदर्शन किया उसी प्रकार इस मामले में भी उन्हें प्रदर्शन करना चाहिए परंतु वे शांत बैठे हैं क्योंकी दुष्कर्म करने वाला उनकी पार्टी का ही एक कार्यकर्ता है। इससे भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा साफ़ दिखता है।
आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक सुमित हृदयेश ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के ऊपर कई सारे आरोप लगाए है। उनका कहना था कि पर्यटन सीजन के दौरान यात्रियों को काफी जाम का सामना करना पड़ा। जिसका असर नैनीताल, भीमताल, भवाली समेत उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी झेलना पड़ा, लेकिन प्रशासन के पास जाम से निजाद दिलाने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है। वहीं गर्मी में लगातार बिजली कटौती हुई, जिससे पेयजल की समस्या भी हुई, लेकिन कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाएं। आने वाला सीजन मानसून का है। जिसमें रकसिया नाले के शुरुआती हेड में कोई भी काम नहीं किया गया है। सिर्फ कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में रकसिया नाले के आउट फाल को बनाया जा रहा है, पूरी तरह से पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कालाढूंगी में भाजपा के विधायक है और हल्द्वानी में कांग्रेस का विधायक है। जिसके चलते यहां काम नहीं हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनके 10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी की प्रस्ताव थे, इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा उत्तराखंड में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव जीतेगी और कांग्रेस के 20 विधायक सदन में पुरजोर तरीके से सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। पेपर लीक मामले में बोलते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा होनहार बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इनको बच्चो के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है। राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर हृदयेश ने कहा कि अब राहुल गांधी युवाओं के रोजगार का मुद्दा हो, संविधान की बात हो, महंगाई की बात हो या फिर भ्रष्टाचार की बात हो, इन सारी बातों को सदन में पुर जोरदार तरीके से उठाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440