समाचार सच, दिल्ली (एजेंसी)। अगर आधार कार्ड गुम गया है और मोबाइल नबंर भी रजिस्टर्ड नहीं करवाया हैं तो आप घबराये नहीं। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आधारकार्ड धारकों को आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल के बिना ही रिप्रिंट की सुविधा देता है। यूआईडीएआई के अनुसार कोई भी आधारकार्ड धारक अपना कार्ड खो जाने की स्थिति में आधार रिप्रिंट का ऑर्डर दे सकता है।
आपके द्वारा आर्डर देने के बाद रिप्रिंट आधार आपके आधार पर दर्ज पते पर भेज दिया जाता है। आप डिजिटल और फिसिकल आधार कार्ड तक प्राप्त कर सकता है। आपके 12-अंकीय आधार संख्या यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उचित सत्यापन के बाद जारी करता हैं।
इन नियमों के आधार पर आप अपने आधार को रीप्रिंट कर सकते हैं:-
- वेबसाइट uidai-gov-in पर जाएं।
- ‘आधार रीप्रिंट’ का पता लगाएं और उस पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर और अन्य डिटेल्स डालें।
- अपने वर्तमान मोबाइल नंबर को वेरिफिकेशन के लिए दें।
- भुगतान करें और SRN प्राप्त करें।
- आधार पत्र आपके दर्ज पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440