समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा हाल ही में जोड़े गए नए वार्डों से 10 वर्षों तक टैक्स नहीं लिए जाने के वादे से मुकरने पर व्यापारियों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। व्यापारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ग्रामीण इकाई के नेतृत्व में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत व्यापारियों को एकजुट किया जा रहा है और उन्हें सरकार के पुराने वादे की याद दिलाई जा रही है। व्यापारियों की मांग है कि जब तक 10 वर्ष पूरे न हो जाएं, तब तक नये जोड़े गये वार्डों से किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाए।
इस संदर्भ में व्यापारियों ने 11 जुलाई को सुबह 11 बजे एक विशाल महापंचायत करने की घोषणा की है, जिसमें सरकार को अल्टीमेटम दिया जाएगा। यदि सरकार ने इस मुद्दे पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो व्यापारी वर्ग आंदोलन की राह पर उतरने को तैयार है।
व्यापारी नेताओं ने यह भी बताया कि वे इस गंभीर मुद्दे को लेकर अपने प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा से चर्चा कर रहे हैं, जो जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस विषय को उनके समक्ष रखेंगे और व्यापारियों की भावनाएं पहुंचाएंगे।
व्यापारी संगठनों का स्पष्ट कहना है कि यह सिर्फ टैक्स का मुद्दा नहीं, बल्कि जनता से किए गए वादे और भरोसे का सवाल है। यदि सरकार ने वादे से पीछे हटने की कोशिश की, तो व्यापारी एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला संयोजक हर्षवर्धन पांडे, ग्रामीण इकाई के महामंत्री पवन वर्मा, भास्कर त्रिपाठी, राजीव साह, हरीश कपिल, हरीश मठपाल, रक्षित वर्मा, देवेंद्र पांडे, प्रदीप ओली, राकेश कपिल, पार्षद नीमा भट्ट समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440