भारत में मिले 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1038

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। भारत में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गयी है। महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 2 लाख 739 नए केस आए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी दूसरी लहर के बीच लगातार दूसरे दिन एक हजार के ऊपर पहुंच गया। यह 1038 रहा। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना केसों का रिकॉर्ड टूटा है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

कोरोना से महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 58 हजार 952 केस मिले हैं। साथ ही 278 मौतें हुई हैं। इतना ही नहीं राज्य में एक्टिव केसों की संख्या अब 6 लाख 12 हजार से ज्यादा हो गई है। दूसरी तरफ सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी हालात बद्तर होते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 20 हजार मामले मिले हैं, जबकि 67 मौतें हुईं। चौंकाने वाली बात यह है कि 8 मार्च को राज्य में सिर्फ 101 केस मिले थे, तबसे अब तक कोरोना केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले महाराष्ट्र ही इकलौता राज्य था, जहां 20 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके थे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440