देश में लगातार दूसरे दिन भी 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, 1185 लोगों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (रिंकू गुप्ता)। भारत में कोरोना के वायरस महामारी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। भारत में दूसरे दिन भी कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले एक दिन में भारत में कोरोना से 1185 लोगों की जान गई है। देश में फिलहाल 15 लाख 69 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। उधर टीकाकरण की रफ्तार एक बार फिर ढीली पड़ती नजर आ रही है। एक दिन में महज 27 लाख 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगी, जो कि पिछले रिकॉर्ड (42.65 लाख) से काफी कम है। देशभर में अब तक कुल 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला का मंचन 1 अप्रैल सेे होगा शुरू, सभी तैयारियां पूर्ण

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि केंद्र सरकार के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त हो गया है, सामान भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है। बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं, उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है।
गौरतलब है कि दिल्ली में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमेडेसिविर जैसी जीवनरक्षक जरूरतों की कमी से मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के सरकारी स्छश्रच् अस्पताल में तो बेड्स की कमी के चलते एक ही बेड पर दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री के पर्याप्त वेंटिलेटर मुहैया कराने के दावों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की वजह से यहां एंबुलेंसों की लाइन लगी है, जबकि अस्पताल पूरी क्षमता पर काम कर रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440