

समाचार सच, हल्द्वानी। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एमबीपीजी कॉलेज के यहां सुभाष नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन यहां आयोजित रक्तदान शिविर में 50 से अधिक स्वयंसेवियों ने रक्तदान कर राष्ट्र सेवा की। उक्त रक्तदान शिविर एमबीपीजी कालेज की एनएसएस विंग, परमार्थ फाउंडेशन, अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन, अभ्युदय भारत संस्था तथा उडुपीवाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

एनएसएस शिविर के चौथे दिन प्रातः स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर से आवास विकास तक रक्तदान जागरूकता रैली निकाली। तदपश्चात रक्तदान शिविर का शुभारम्भ हुआ और चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों का परीक्षण कर परामर्श दिया। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप में करीब 50 से अधिक स्वयंसेवियों ने रक्तदान किया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
एनएसएस अधिकारियों का कहना था कि इन दिनों में सड़क हादसे भी बहुतायत हो रहे हैं और सड़क दुर्घटनाओं में गर्मी के कारण घायलों का रक्त काफी मात्रा में बह जाता है, ऐसे में ब्लड बैंक को रक्त की आवश्यकता रहती है। घायल व रोगियों को समय पर रक्त की उपलब्धता करवा दिया जाए यदि एक बड़ी राष्ट्रीय सेवा है। इसके साथ कार्यक्रम अधिकारियों ने सभी स्वयंसेवियों को रक्तदान करने की बेहतरीन महत्वपूर्ण जानकारी दी। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
रक्त संग्रहण के कार्य में शामिल चिकित्सक व उनकी टीम:
सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय से डॉ0 स्मिता, डॉ0 प्राची, स्टाप नर्स अंजली, लैब टेक्नीशियन दीपक, कॉउन्सलर सरिता, लैब अटेंडेंट सुरेश, बिशन तथा बालकिशन चेरिटेबल हल्द्वानी से डॉ0 अमित, नितिन पाण्डे, दीपक भट्ट, श्रियांस मण्डल, पूजा आदि। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
रक्तदान माध्यम से राष्ट्र सेवा देने वाले मुख्य रक्तदाताः
एमबीपीजी कालेज के प्राध्यापक डॉ0 अमित कुमार सचदेवा, डा0 नरेंद्र सिंह सिजवाली, स्वयंसेवियों नीलेश नाथ, दिव्या कांडपाल, हेमा आर्य, अंकिता बिष्ट, ममता पंचाली, दिया बिष्ट, आरती बोरा, अनुज सिंह रावत, मेघा पपनै, भुवन, प्रतीक चंद, मनोज जौहरी, विजय चंद्र भट्ट, हरीश सिंह सहित करीब 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)
शिविर के सहयोगी: अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की सुमन शशी पाठक, मनोज जौहरी, तरण जीत कौर, अभ्युदय भारत के अनुराग अग्रवाल, मिथुन जायसवाल, परमार्थ फाउंडेशन से हरीश चन्द्र पाण्डेय आदि।
इधर आज एनएसएस शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम संचालन की व्यवस्था कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दीपा वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ भुवन चंद्र मेलकानी, डॉ मंजू पनेरु, डॉ किरण कर्नाटक द्वारा सभा ली गई। अतिथियों के रूप में मुख्य रूप से व्यापार मंडल राजीव जायसवाल, गोविन्द बगड्वाल, योगेश शर्मा, सं0 गुरूवचन सिंह, छात्र संघ अध्यक्षा रश्मि लमगड़िया सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More than 50 volunteers donated blood in blood donation camp under NSS weekly camp scheme in Haldwani






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440