ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, चालक फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, लक्सर/हरिद्वार। लक्सर कोतवाली तिराहे के पास एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ट्रक लक्सर से रुड़की की ओर जा रहा था। कोतवाली तिराहे के पास पीछे से आ रही एक बाइक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक सवार अनियंत्रित हो गया। बाइक सवार युवक तो खुद को बचाने में सफल रहा, लेकिन उसकी 30 वर्षीय पत्नी बरखा और 8 वर्षीय बेटी ट्रक की चपेट में आ गईं। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः कांग्रेस प्रत्याशी पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप, नाराज ब्राह्मण समाज ने एकजुटता की अपील की

इधर हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में कार्रवाई की मांग की है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से महिला और बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440