पुलिस के कई दरागाओं को किया इधर से उधर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस में नैनीताल जिले के कई दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। एसएसपी ने दरोगाओं के ट्रांसफर किए। बुधवार ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसआई रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष कालाढूंगी, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा से थानाध्यक्ष काठगोदाम, मु. आसिफ खां थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से थानाध्यक्ष बनभूलपुरा बनाया गया है। जबकि मंगल सिंह नेगी को वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी, निर्मल लटवाल चौकी टीपी नगर, संजय सिंह बोरा थाना बनभूलपुरा, दीवान सिंह थाना बनभूलपुरा, कुसुम रावत थाना बनभुलपुरा, त्रिभुवन जोशी प्रभारी देखरेख चौकी आम्रपाली, मंजू ज्याला थाना मुखानी, धरम सिंह थाना मुखानी, गुरविन्दर कौर थाना मुखानी, हरीश राम आर्या थाना काठगोदाम को पुलिस बहुद्देशीय भवन सम्बद्ध किया गया है। इसी तरह एसआई दीपा जोशी प्रभारी देखरेख चौकी न्यायालय हल्द्वानी से थाना रामनगर, दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी मण्डी से पीआरओ सैल, विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल, कमित जोशी थाना काठगोदाम से थाना कालाढूंगी, दिलीप कुमार चौकी पीरूमदारा थाना रामनगर से थाना लालकुआं, नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी से एसओजी/प्रभारी फोरेंसिक यूनिट, मनोहर सिंह पांगती थाना कालाढूंगी से थाना भवाली, गगनदीप थाना कालाढूंगी से थाना लालकुआं, मेहनाज थाना कालाढूंगी से थाना बेतालघाट, महेन्द्रराज सिंह प्रभारी चौकी कोटाबाग से थाना भीमताल, रमेश चन्द्र पंत थाना कालाढूंगी से थाना बेतालघाट, महेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी बेलपड़ाव से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, महेश राम थाना कालाढूंगी से थाना मुक्तेश्वर, भावना बिष्ट थाना तल्लीताल से थाना लालकुआं व प्रेमा कोरंगा थाना बेतालघाट से थाना लालकुुआं भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440