समाचार सच, देहरादून। भारत सरकार के खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देशभर में आयोजित हो रहे सांसद खेल महोत्सव की गूंज अब उत्तराखंड में भी सुनाई दे रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से इस महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति को नई पहचान मिली है। अब उत्तराखंड भी इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश को स्पोर्ट्स पॉवर स्टेट बनाना।
इस आयोजन के तहत राज्य के सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करेंगे। पहले चरण में न्याय पंचायत स्तर पर छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 5 ओलंपिक और 3 पारंपरिक खेल शामिल रहेंगे। पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तर, फिर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर यह खेल महोत्सव सेवा पखवाड़ा के तहत 21 सितंबर से शुरू हो चुका है और इसका समापन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के संयोजन में शुरू हुए इस महोत्सव को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। सरकार नई खेल नीति और योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दे रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां और खेल लिगेसी प्लान तैयार किए जा रहे हैं, जिनके जरिए हर साल 1000 खिलाड़ी प्रशिक्षित होकर निकलेंगे। हाल ही में राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

