हल्द्वानी के सपूत मुकेश पाल अमेरिका रवाना, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में फिर लहराएंगे भारत का परचम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस सीआईडी के होनहार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले उपनिरीक्षक मुकेश पाल एक बार फिर भारत की शान बनने अमेरिका रवाना हो चुके हैं। इस बार वे 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक बर्मिंघम, अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Ad Ad

फोन वार्ता के दौरान मुकेश पाल ने बताया कि वह इससे पहले भी 2024 में अमेरिका के कोलंबिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश लौटे थे। वहीं, 2023 में कनाडा में हुए पुलिस गेम्स में दो रजत पदक हासिल कर भारत और उत्तराखंड पुलिस का नाम गर्व से ऊँचा किया था।

यह भी पढ़ें -   70% से ज्यादा वोटिंग! नैनीताल में पंचायत चुनाव को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी

अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार चमकाया भारत का नाम
मुकेश पाल अब तक रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, लॉस एंजेलेस, चीन, कनाडा, साउथ अफ्रीका और कोलंबिया जैसे कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अनेक अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। वे स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होकर सीआईडी कुमाऊं, हल्द्वानी (नैनीताल) में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें -   ढोल-नगाड़ों के संग निकली बेला तोलिया की रैली, भीषण गर्मी में उमड़ा जनसैलाब- हर गली से उठी ‘कुल्हाड़ी’ के समर्थन की हुंकार!

फिटनेस और इंजरी के बावजूद नहीं छोड़ा हौसला
इस बार भी उन्होंने इंजरी जैसी कठिनाइयों के बावजूद अपने हौसले को टूटने नहीं दिया और कड़ी मेहनत के बाद फिर से खुद को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है। देशवासियों को इस बार भी उनसे गोल्डन जीत की उम्मीद है।

आईजी कुमाऊं रिद्धि अग्रवाल, पुलिस विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और प्रदेशवासी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440