
समाचार सच, हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ तेज़ कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहृलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखानी थाना पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस टीम ने फतेहपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो महिलाओं को कुल 81 पाउच कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के निर्देशन में पुलिस टीम ने गुड्डी पत्नी फिरोजी, निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सैफी फार्म को जाने वाले मार्ग से की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने मनीषा पत्नी नीरज निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर को 41 पाउच कच्ची शराब के साथ दबोचा।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम उप निरीक्षक मनोज अधिकारी, अविनाश मौर्य, अवर निरीक्षक चंपा मेहरा, हेड कांस्टेबल हरीश मार्ताेलिया, कांस्टेबल पूरन सिंह, अचला गाड़िया शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440