शातिर चोर को मुखानी पुलिस ने चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Mukhani police arrested vicious thief with stolen goods
समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे के अन्तर्गत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि रविवार को साईं कालोनी लालपुर नायक निवासी श्रीमती निशा बिष्ट पत्नी बहादुर सिंह ने मुखानी थाने में तहरीर सौंप बताया कि अज्ञात द्वारा घर में रखे पर्स उड़ा लिया जिसमें उसके स्वर्ण आभूषण आदि रखे थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच उ0नि0 संजीत कुमार राठौर के सुपुर्द की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का तत्काल खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जिसमें एसपी सिटी हरबन्स सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लोगों से पूछताछ की गई तथा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया साथ ही मुखबिर भी तैनात किये गये जिसके फलस्वरूप पुलिस के हाथ सफलता हाथ लगी उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी यादव पुत्र राजेश यादव निवासी गोविन्दपुर गढ़वाल निवासी कान्हा बिहार के पास को वसुन्धरा बैंकट हाल तिराहे आरटीओ रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक छोटे से पर्स के अन्दर कान के एक जोडी टाप्स पीली धातु, एक जोडी टाप्स की लटकन, 3- एक अदद कान की बाली, पुराना विद्धुत बिल बरामद किया।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊं आयुक्त के जनता दरबार में फर्जी रजिस्ट्री का मामला उजागर, विक्रेता को धनराशि लौटाने के निर्देश

पुलिस टीम का0 रविंद्र खाती, मनीष उप्रेती, सुनील आगरी शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440