मुखानी पुलिस ने किया दो बाइक चोरी का पर्दाफाश, एक शातिर चोर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद एक शातिर वाहन चोर को चोरी की दोनों बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिससे स्थानीय क्षेत्र में राहत की भावना है।

मामले में पहली घटना 16 नवंबर 2025 की है, जब नारीपुर लामाचौड़ निवासी सतीश जोशी की प्लैटिना बाइक (UK04D-4464) चोरी हो गई थी। उसी दिन चंदन बिहार, अमृताश्रम ऊंचापुल निवासी दिनेश बिष्ट की मोटरसाइकिल (UK04V-9838) भी चोरी होने पर दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों मामलों की विवेचना उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें -   ज्योतिष और वैज्ञानिक की नजरिए से भी पैर हिलाना अशुभ माना गया है

चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने दोनों घटनास्थलों के आसपास लगे CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की और अन्य स्रोतों के माध्यम से जानकारी एकत्र की।

लगातार प्रयासों का नतीजा 24 नवंबर 2025 को मिला, जब पुलिस ने आरोपी पारस देवका (उम्र 28 वर्ष), पुत्र राजेंद्र सिंह देवका उर्फ राजन, निवासी देवपुर देवका, कमलवागांजा, को खुशालपुर नई आबादी से जंगल की ओर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की दोनों बाइक बरामद कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें -   आज 27 नवम्बर 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और स्थानीय लोगों का भरोसा भी मजबूत होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440