मुखानी पुलिस ने 2 अपराधियों को किया जिला बदर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने 2 अपराधियों को जिला बदर कर जनपद की सीमा में प्रवेश ना करने की कड़ी चेतावनी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को अपराध मुक्त बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस आये दिन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें आये दिन जनपद की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को मुखानी पुलिस द्वारा न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार दो अभियुक्तगणों के विरुद्ध 6 माह हेतु जिला बदर की कार्यवाही कर जनपद की सीमा से बाहर किया गया। सीमा से बाहर गये अभियुक्त में कन्नू आर्य उर्फ कांता प्रसाद पुत्र नंदलाल निवासी नारायण नगर कुसुमखेड़ा व ललित सिंह राणा उर्फ लाल पुत्र तिलोक राणा निवासी पनियाली के खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम तथा इनके विरुद्ध पूर्व में भी जनपद में अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्तगणों के 06 माह की अवधि में बिना अनुमति के जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें -   ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक गहरी खाई में गिरकर नदी में समाया, ड्राइवर और हेल्पर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस टीम उ0नि0 शिवेंदर नेगी, उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी, कॉ0 बलवंत सिंह, चालक केदार शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440