दूरस्थ खलाड़ गांव में 4 को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दूरस्थ खलाड गांव में आगामी 4 दिसम्बर को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में होने वाले इस शिविर की विभागीय तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि तहसील कोश्याकुटौली के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड में प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले बहुद्देशीय शिविर में समाज कल्याण द्वारा वृद्वापेंशन, विधवा एवं विकलांग भरण पोषण, किसान पेंशन, तिलू रौतेली पेंशन, परित्यकता पेंशन की जानकारी एवं पात्र लोगो के फार्म भरवाये जायेंगे। साथ ही डीडीआरसी के माध्यम से विकलांगों हेतु उपकरण तथा व्हील चेयर, श्रवण यंत्र आदि दिये जायेंगे। शिविर में बाल विकास द्वारा आंगनबाडी मे अध्ययनरत बच्चो को बैबी किट्स, कलरिंग किट्स, स्वच्छता किट्स डिक्शनरी आदि का वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बहुद्देशीय शिविर में आने वाले लोगों को नशा मुक्ति, पोषण, आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी तथा नेत्र, मानसिक रोग एवं लोंगो को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इस शिविर में राजस्व विभाग द्वारा आय,जाति, चरित्र एवं स्थाई प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे। विद्युत विभाग तथा पेयजल विभाग द्वारा बिलों का भुगतान एवं सुधारीकरण, संयोजन तथा अन्य समस्याओं का निराकरण शिविर में किया जायेगा। पूर्ति विभाग द्वारा खाद्य योजना अन्तर्गत डीजीटाईजेशन के दौरान आयी त्रुटियों का निराकरण किया जायेगा तथा एपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अनिवार्य रूप से बहुद्देशीय शिविर में विभागीय जानकारियोें के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440