निकाय चुनावः हरीश रावत का वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का मामला सुर्खियों में, जिलाधिकारी ने दी सफाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रदेशभर में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हुई, लेकिन इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का मामला खासा चर्चा में रहा। हरीश रावत ने खुद इस घटना की जानकारी दी और राज्य निर्वाचन आयोग से जवाब मांगा।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि वे वार्ड नंबर 76 में मतदान करने पहुंचे थे। मतदान से पहले उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची से पर्ची लाने के लिए कहा। लेकिन कार्यकर्ताओं ने बताया कि सूची में उनका नाम नहीं मिला। इस पर हरीश रावत ने कहा कि उन्हें इस बारे में पहले से सतर्क रहना चाहिए था।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के अलर्ट पर 5 अगस्त को नैनीताल के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित

इस मामले को लेकर हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुबह से ही ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि विशेष रूप से दलित और कमजोर वर्ग के मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं। यह भाजपा की चुनावी रणनीति है। जो मतदाता उनके पक्ष में नहीं होते, उनका नाम कटवा दिया जाता है।

हरीश रावत ने निर्वाचन आयोग से इसे लेकर जवाब मांगा। देर शाम को देहरादून जिलाधिकारी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हरीश रावत का नाम मतदाता सूची में मौजूद है। उन्होंने सूची जारी कर इस बात की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में एसएससी परीक्षा में नकल की बड़ी साजिश नाकाम, गैंग लीडर समेत 9 गिरफ्तार

हालांकि, यह मामला निकाय चुनाव के दौरान प्रशासन और निर्वाचन आयोग की तैयारियों पर सवाल खड़े करता है। हरीश रावत ने कहा कि वे भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए सतर्क रहेंगे। इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर भी बहस छेड़ दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440