घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, जान लें हल्द्वानी महानगर का हाल, रामनवमी शोभायात्रा को लेकर कई रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

खबर शेयर करें

Must read this news before leaving the house, know the condition of Haldwani metropolis, traffic diversion will remain on many routes regarding Ram Navami Shobhayatra

समाचार सच, हल्द्वानी। चैत्र नवरात्रि की नवें दिन को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है व मां दुर्गा के व्रत रखने वाले इस दिन कन्याओं को खाना खिलाकर व्रत का समापन करते हैं। इस बार रामनवमी पर नगर में निकाली जा रही शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नगर में यातायात व्यवस्था परिवर्तन किया है। जो इस प्रकार से रहेगा –

बड़े वाहनों का डायवर्जन:

  • रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को पंचायतघर, शीतल होटल, टीपी नगर तिराहा होते हुए तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे। बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।
  • कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट तिराहा से होते हुए पनचक्की से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
  • भीमताल, नैनीताल की ओर से आने वाले एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहन कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहे से पनचक्की चौराहे से लालडॉट बाईपास होते हुए कालाढूंगी रोड में भेजा जायेगा।
  • भीमताल, नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
  • गौलापुल रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में ठंड और भूख से गुलदार के दो शावकों की मौत, वन विभाग में हड़कंप

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

  • रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी सिडकुल की बसों को शीतल होटल टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0 काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
  • बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0ए काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा। नगर कीर्तन के केमू स्टेशन से आगे जाने पर रोडवेज स्टेशन से निकलने वाली समस्त बसों को वर्कशॉप लाईन होते तिकोनिया चौराहे से गन्तव्य को भेजा जायेगा।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे0 ति0 से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मियों की दर्दनाक मौत, हादसे के दौरान दोनों कर रहे थे रेल ट्रैक पर पेट्रोलिंग

छोटे वाहनों का डायवर्जन

  • बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिराहा कालटैक्स तिराहा नैनीताल रोड भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। कालाढूंगी तिराहा से समस्त वाहनों को कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा, नबावी रोड तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा कालटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड, भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा, नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए अर्बन बैंक तिराहा से नैनीताल कॉ0 बैंक तिराहा से नैनीताल रोड, पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा हाईडिल तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
  • रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा, लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440