नैनीतालः बस की टक्कर से युवक की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-309 पर चिल्किया के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली डिपो की बस (संख्या यूके 07 पी 2971) रामनगर से हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही थी। चिल्किया के पास नया गांव में सामने से आ रही बाइक (संख्या यूपी 21 डीबी 8314) से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें -   एसी की ठंडी-ठंडी हवा से खुद की देखभाल के लिए आपको सही तापमान, हाइड्रेटेशन और संतुलन बेहद जरुरी है

हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय मोहम्मद तारुख खान, निवासी रामपुर (यूपी), की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां सईदा गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घर को कैसे बनाए रखें ठंडा, जानिए खास उपाय

रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक मनोज नयाल के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन भी रामनगर पहुंच चुके हैं, और तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440