नैनीताल को मिली विकास की बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शुभारंभ

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल में 42.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने जिले में कुल 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 121.52 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं नैनीताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने, जनोपयोगी कार्यों को आगे बढ़ाने और रोजगार के अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने और कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें -   26 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

लोकार्पण में प्रमुख है सूखाताल झील विकास परियोजना (29.16 करोड़ रुपये), जिसमें झील का संवर्धन, दो नई झीलों का निर्माण, एयरेशन प्लांट, दुकानें, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट और ट्रांजिट भवन तथा पैदल मार्ग का निर्माण शामिल है। इसके अलावा हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से पुस्तकालय का पुनरुद्धार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   सुशासन और सहकारिता की मिसाल बना नैनीताल दुग्ध संघ, रिकार्ड उत्पादन से उत्पादक खुश

शिलान्यास कार्यों में बेतालघाट में प्री स्ट्रेस सेतु, नैनीताल में मल्टीलेवल पार्किंग, रामनगर में बहु-मंजिला पार्किंग, लो वोल्टेज समस्या समाधान के लिए स्टेबलाइज़र, अमेल में लिफ्ट सिंचाई योजना और विभिन्न स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण शामिल हैं। गोला नदी में रिवर क्रॉसिंग केबल का निर्माण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440