नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया लापता सैनिक का मामला

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली/देहरादून। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कश्मीर के गुलमर्ग से लापता उत्तराखंड निवासी गढ़वाल राइफल्स के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पता लगाकर उनकी सकुशल वापसी के प्रयासों में तेजी लाने पर जोर दिया है। इधर श्री भट्ट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस सिलसिले में मुलाकात की और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी भेजा है।

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि देहरादून निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी आठ जनवरी को कश्मीर के गुलमर्ग में तैनाती के दौरान लापता हो गए थे। ये भी आशंका जताई जा रही कि वह फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में चले गए। तब से उनका परिवार दुखी है। नेगी के स्वजनों समेत उत्तराखंड सरकार से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा चिंता जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस संबंध में उचित कार्यवाही कर रही है, लेकिन स्वजनों की चिंता स्वाभाविक है और इसकी पीड़ा हमें भी लगातार है। लिहाजा, इस मामले में त्वरित कार्रवाई होनी आवश्यक है। किसी भी तरह हवलदार नेगी का पता लगाने के साथ ही उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रयासों में तेजी लाई जाए।

यह भी पढ़ें -   २१ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

भट्ट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर आग्रह किया कि किसी सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि वह लापता सैनिक के स्वजनों को समय-समय पर इस संबंध में होने वाली कार्यवाही से अवगत कराए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440