नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी निवासी स्मैक तस्कर पकड़ा, 52 लाख रुपये के कीमत के 522 ग्राम स्मैक बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ ही लगी है। पुलिस ने 52 लाख रूपये की 522 ग्राम स्मैक के साथ उत्तरप्रदेश के तस्कर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। आईजी कुमाऊँ व एसएसपी ने पुलिस को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणें द्वारा कुमांयू के प्रत्येक जिले को नशा मुक्त बनाने व नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कडे़ निर्देश दिये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु लगातार मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये गये है।
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी तथा ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि एक स्मैक तस्कर मोटर साइकिल से भारी मात्रा में स्मैक लेकर आ रहा है सूचना पर पुलिस टीम ने रामपुर रोड बेलबाबा के पास घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया तो रूद्रपुर की तरफ से आती बाइक संख्या यूके06एएस-4218 को रोका और तलाशी ली तो तो बाइक सवार से पुलिस ने लाखों रूपये की 522 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

Ad-ShankarHospital
Ad-NagpalJewellers
Ad-DeepCaterers
यह भी पढ़ें -   चौबट्टाखाल में मुख्यमंत्री ने किया 129 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपए की 22 योजनाओं का किया गया लोकार्पण शिलान्यास

चण्डीगढ़ में लगाता था छोले भटूरे की ठेली
पुलिस के अनुसार आरोपी वीरपाल चण्डीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। होली की छुट्टियों में अपने घर आया था अधिक पैसा कमाने के चक्कर में मिलक, रामपुर निवासी वीरपाल से अवैध स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में बेच कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

आईजी कुमांऊ बोले- ऐसे अभियुक्तों पर होगी कार्रवाई
आईजी कुमांऊ नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि मादक पदार्थ के संबंध में नैनीताल पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को लाखों रूपये की 522 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आईजी भरणे ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस की लगातार कानूनी कार्रवाई जारी है। गलत कार्यों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अभियुक्तों को बख्शा नहीं जाएगा। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   बैंक में बंधक रखी गई भूमि को बेचने के मामले में दि नैनीताल बैंक प्रबंधन की ओर से मुकदमा दर्ज

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत ज्यादा
आईजी कुमांऊ नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि अभियुक्त की पहचान वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वीरेन्द्र पाल के पास से 522 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 52 लाख रुपये तक है। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

आईजी व एसएसपी ने टीम को दिया पुरस्कार
आई0जी0 कुमाऊँ नीलेश आनन्द भरणे 20,000 व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने 5000 नगद पुरस्कार टीम को देने की घोषणा की। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम:
चौकी प्रभारी टीपीनगर पंकज जोशी, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार हेड कानि0 कुन्दन कठायत, त्रिलोक सिंह, का0 दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी, भानू प्रताप (एसओजी), तारा सिंह, अनिल टम्टा।

Nainital police got big success, UP resident smack smuggler caught, 522 grams of smack worth Rs 52 lakh recovered

AnilJewellers
BasantArya
AshuJewellers
AlShifaMedicine
ChamanSonsJewellers
ChandraLakshmiJewellers
BholaJewellers
ChotuMurtiKalaKendra
DurgaAbhushan
ChandrikaJewellers
GurukripaRatnKendra
GandhiJewellers
JaiSainJewellers
KumaunAbhushan
MangalamAbhusha
NelkanthJewellers
JankiTripathi
GayatriJewellers
OmkarJewellers
OPNutritionsHub
ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *