Nainital Police made about five thousand school students of 10 schools aware of their rights



समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद स्तर पर महिला सुरक्षा की कड़ी को और मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को महिला सशक्तिकरण मैं पुलिस की अहम भूमिका एवं महिलाओं एवं छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस पहल को साकार करने में श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल एवं नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी भीमताल/सीओ ऑपरेशन नैनीताल के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस महिला सशक्तिकरण की ओर बेहतरीन प्रयास में अग्रसर है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में प्रभारी महिला हेल्प डेस्क उपनिरीक्षक पूजा मेहरा एवम थाना पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल नैनीताल में स्थित मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मौजूद अध्यापिकाओं व छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप एवं गोरा शक्ति की उपयोगिता एवं महिला संबंधी अपराधों व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गौरा शक्ति ऐप में पंजीकरण कराया गया।
इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, साइबर क्राइम,जुवेनाइल एक्ट व पोक्सो एक्ट के साथ-साथ डॉयल 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई।
इसके साथ ही स्कूली छात्राओं को गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यालयी कर्मचारी/ताईक्वांडो प्रशिक्षक नारायण दत्त पांडेय के माध्यम से सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण भी दिया गया।
विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में प्रभारी महिला हेल्प डेस्क उपनिरीक्षक राजकुमारी मय थाना पुलिस टीम द्वारा सरस्वती पांडे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भीमताल नैनीताल में जाकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के अंतर्गत संचालित गौरा शक्ति ऐप की उपयोगिता एवं महिला संबंधी अपराधों व साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।, महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी मुक्तेश्वर में जाकर छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस के अंतर्गत संचालित समस्त ऑनलाइन पुलिस सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन, नशीले मादक पदार्थों के सेवन से दूरी, साइबर क्राइम से बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक मेंहनाज अंसारी महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बेतालघाट द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट में जाकर छात्राओं को महिला संबंधी अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम साइबर अवेयरनेस एवं राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1930, डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप के अंतर्गत संचालित गौरा शक्ति ऐप कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ डीआर वर्मा द्वारा लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रान्तर्गत संचालित स्कूल/कालेज में जाकर छात्र- छात्राओं के मध्य नशे को लेकर पोस्टरों के माध्यम से नशे की कुरूतियों को उजागर करने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें प्रत्येक स्कूल से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी विद्यार्थियों को न्यू इरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा “ड्रग एवं एबयुस’ विषय में प्रतियोगिता हल्दूचौड़ में कराई गई। जिसमें कुल 33 स्कूल के अध्यापकगण व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी गण मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुष्कृत भी किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री डी0आर वर्मा द्वारा वहाँ मौजूद अध्यापको, न्यू एरा वेलफेयर सोशायटी के पदाधिकारीयों/सदस्यों एवम विद्यार्थियों को नैनीताल पुलिस के जन जागरुकता कार्यक्रम (बढ़ते नशे से दूर रहने, स्ट्रेस मैनेजमेंट, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाली कार्यवाही, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण बाते तथा ष्उत्तराखंड पुलिस एप ष्जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है व महिलाओं के लिए गौरा शक्ति ऐप की महत्वपूर्णता को बताया गया तथा सभी महिला अध्यापिकाओं के फोन में गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया।
नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में थाना महिला हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा गौरा शक्ति कार्ययोजना के अंतर्गत गठित सीएलजी महिला सदस्यों की गोष्टी थाना बनभूलपुरा में ली गई। जिनके माध्यम से उनके क्षेत्र मैं महिलाओं की स्थिति एवम महिलाओ के सुरक्षात्मक पहलुओं की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्हें जनपद नैनीताल पुलिस के महिला सशक्तिकरण अभियान के बारे में अवगत कराते हुए गौरा शक्ति के तहत पुलिस के त्वरित सुरक्षात्मक पहलुओं की जानकारी भी दी गई।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440