नैनीताल पुलिस ने लगभग 22 लाख के गुम हुए 128 मोबाइल लौटाए, मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे में लौटी मुस्कान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को लगभग 22 लाख के गुम हुए 128 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किये। इस दौरान अपने मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी और पुलिस प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए एसएसपी को थैक्यू कहा।

मंगलवार को यहां पुलिस बहुद्देशीय भवन सभागार में बरामद मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में एसएसपी पंकज भट्ट ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के गुम हुए व खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए गठित मोबाइल सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। मोबाइल सेल ने चोरी हुए व खोये हुए मोबाइलों की सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन खंगाली। जिसके आधार पर उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार समेत अन्य स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया गया। बरामद मोबाइलों में कई कीमती फोन भी शामिल हैं। इस बीच एसएसपी ने बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया। मोबाइल पाकर लोग खुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने पुलिस के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। एसएसपी ने कहा कि मोबाइल बरामदगी का काम आगे भी जारी रहेगा। मोबाइल खोने अथवा चोरी होने पर मोबाइल सेल में शिकायत की जा सकती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440