
समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेशभर में ढोंग, अंधविश्वास और धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ शुरू किए गए ‘‘ऑपरेशन कालनेमि’’ अभियान के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा भी सख्त एक्शन मोड में कार्यवाही की जा रही है।


मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने समस्त पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गंभीरता से संचालित करें और फर्जी बाबाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई करें। इस क्रम में जनपद भर में सघन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, दस्तावेजों की जांच और वाहनों की तलाशी अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
जिसके अर्न्तगत पुलिस ने चप्पा-चप्पा सर्च अभियान, धार्मिक स्थलों व आश्रमों पर सतर्क निगरानी, आस्था के नाम पर शोषण करने वालों पर कठोर कार्यवाही की तैयारी को लेकर पुलिस द्वारा मंदिर परिसरों, डेरे, आश्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखने प्रारम्भ कर दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों या आस्था की आड़ में हो रही ठगी को रोका जा सके।
जनपद पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी ढोंगी बाबा, तांत्रिक या फर्जी साधु के झांसे में न आएं और यदि इस प्रकार की कोई गतिविधि संज्ञान में आती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें। धर्म की आड़ में ठगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके, यह पुलिस की पहली प्राथमिकता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440