दून में आयोजित वूशु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नैनीताल टीम ने 10 गोल्ड मेडल कब्जायें

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। 11वीं उत्तराखंड स्टेट विशु चैंपियनशिप 2022 में नैनिताल जिले की टीम ने 10 गोल्ड मेडल कब्जायें। देहरादून में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। टीम में 40 खिलाड़ी हल्द्वानी तथा 10 खिलाड़ी रामनगर के शामिल थे।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग -70 किग्रा में वेदांत चौधरी तथा यूथ वर्ग में नीरज शर्मा, नेहा कुमारी, हर्षित बिष्ट ने गोल्ड जीता। जबकि जूनियर वर्ग में धृति सक्सेना, पिया चुफाल तथा सब जूनियर वर्ग में आदित्य रौतेला नमन कुमार सिंह, लोकेश तिवारी प्रियांशी शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीते। इसके साथ प्रत्युष गुप्ता, संस्कृति कवीरा, हेम सिंह वर्मा, गार्गी जोशी, निहारिका बिष्ट, सपना भाकुनी, हिमांशु रौतेला, पीयूष चुफाल, आदित्य रौतेला सिल्वर मेडल विजेता रहे। साथ ही अभिषेक मिश्र, रयान साबरी, तनिष्क पलरिया, प्रत्युष जोशी, चमन अंसारी ब्रॉन्ज मेडल विजेता रहे।

यह भी पढ़ें -   न रखें कैंची को इन जगहों में, तनाव बढ़ने के साथ ही शुरू हो जाएगी आर्थिक तंगी

टीम मैनेजर एवं राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर रोहित यादव, टीम कोच विक्रम खनी, लक्ष्मण दत्त भट्ट, राकेश परिहार ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम मैनेजर रोहित यादचव ने बताया कि गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी बिलासपुर हिमांचल प्रदेश में 10 और 11 जुलाई को आयोजित होने वाली सब जूनियर, जूनियर नेशनल लेवल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इधर खेल प्रेमी व पूर्व प्रधान बंशी सिंह बिष्ट, उत्तराखंड फुल कॉन्टैक्ट कराटे एसोसिएशन के महासचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने भी सभी विजेता टीम को बधाई दी हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440