किसान सम्मान निधि में नैनीताल अव्वल

खबर शेयर करें

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ धनपत कुमार को सौंपा सम्मान

समाचार सच, हल्द्वानी। किसान सम्मान निधि योजना में नैनीताल जिले ने उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके लिए कृषि मंत्रालय ने जिले को सम्मानित किया है। यह सम्मान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्य कृषि अधिकारी डॉ धनपत कुमार को सौंपा। सम्मान पाकर दिल्ली से वापस लौटे मुख्य कृषि अधिकारी को सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने मीडिया सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में बधाई दी और सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन व अन्य विभागों के साथ जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किसानों का पंजीकरण किया गया। योजना के तहत अब तक 56 हजार किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही किसानों के खातों व आधार में नाम संसोधन की शिकायतों का भी निस्तारण जवाबी पोस्टकार्ड के माध्यम से किया गया। जिसके आधार पर ही राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु जनपद का चयन किया गया। मुख्य कृषि अधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, जप्रतिनिधियों व जिले भर के किसानों का आभार जताया है। इस अवसर पर मीडिया सेन्टर के उपनिदेशक योगेश मिश्रा भी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440